Home » पश्चिम बंगाल » एसएनटी में हड़ताल बेअसर, आम दिनों की तरह चली गाड़ियां

एसएनटी में हड़ताल बेअसर, आम दिनों की तरह चली गाड़ियां

सिलीगुड़ी। 2 दिन के हड़ताल का सिक्किम की सार्वजनिक परिवहन निगम( एसएनटी ) पर कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिला। जहाँ राज्य के अन्य जिले में हड़ताल जोरो पर है, गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी हैं,. . .

सिलीगुड़ी। 2 दिन के हड़ताल का सिक्किम की सार्वजनिक परिवहन निगम( एसएनटी ) पर कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिला। जहाँ राज्य के अन्य जिले में हड़ताल जोरो पर है, गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी हैं, वही सोमवार को हड़ताल के पहले दिन सिलीगुड़ी के सिक्किम बस स्टैंड से सुबह सार्वजनिक और निजी बसें पर्यटकों को लेकर सिक्किम के लिए रवाना हुईं।

Web Stories
 
सुबह खाली पेट संतरा खाने से मिलेंगे ये फायदे इन स्टेप्स से घर पर मिनटों में बनाएं मिक्स सॉस पास्ता किचन में बार-बार नमक गिरने का क्या मतलब होता है? सर्दियों में मेकअप करते समय याद रखें ये बातें गर्म कपड़े पहनकर सोने से हो सकते हैं ये नुकसान