Home » पश्चिम बंगाल » एसजेडीए के नये चेयरमैन बने गौतम देव, सौरभ चक्रवर्ती का डिमोशन, बनाये गए वाइस चेयरमैन

एसजेडीए के नये चेयरमैन बने गौतम देव, सौरभ चक्रवर्ती का डिमोशन, बनाये गए वाइस चेयरमैन

सिलीगुड़ी। सौरभ चक्रवर्ती को जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया है। मेयर गौतम देव नये चेयरमैन बने है। इसके साथ ही उन्हें दूसरी बार इस पद पर नियुक्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के. . .

सिलीगुड़ी। सौरभ चक्रवर्ती को जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया है। मेयर गौतम देव नये चेयरमैन बने है। इसके साथ ही उन्हें दूसरी बार इस पद पर नियुक्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवान्न की ओर से गौतम देव को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना आज जारी हुई। अलीपुरद्वार के पूर्व विधायक और तृणमूल नेता सौरभ चक्रवर्ती पहले इस पद पर रहे थे। उन्हें हटाकर गौतम देव को चेयरमैन बनाया गया है।
सौरव चक्रवर्ती को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। हालांकि तृणमूल सूत्रों ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि यह बदलाव क्यों किया गया है। गौतम देव ने इस पद पर उनकी नियुक्ति स्वीकार कर ली। गौतम देव सिलीगुड़ी के मेयर के रूप में पहले से ही एक महत्वपूर्ण पद पर हैं। साथ ही उन्हें सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण जैसे संगठनों के अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करना है। इसपर गौतम देव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि राज्य सरकार ने उन पर भरोसा जताया है।