मुंबई – बॉलीवुड के सबसे चर्चित और विवादास्पद रिश्तों में से एक, सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी आज भी लोगों के जेहन में ताज़ा है। हाल ही में मशहूर विज्ञापन फिल्म निर्देशक प्रह्लाद कक्कड़ ने इस रिश्ते के अनदेखे पहलुओं को उजागर किया है।
जर्नलिस्ट विक्की लालवानी के साथ बातचीत में कक्कड़ ने बताया कि ऐश्वर्या से अलगाव के बाद सलमान किस कदर भावनात्मक रूप से टूट गए थे। प्रह्लाद उस वक्त सलमान के साथ एक ही बिल्डिंग में रहते थे और उन्होंने इन हालातों को बहुत करीब से देखा।
‘ऐश को लेकर बेहद जुनूनी थे सलमान’
प्रह्लाद कक्कड़ के मुताबिक, सलमान खान ऐश्वर्या राय के लिए बेहद जुनूनी और पजेसिव थे। उन्होंने कहा,
“वो उसके लिए इमोशनली और फिजिकली बहुत ज़्यादा इन्वॉल्व थे। आप ऐसे इंसान से कैसे डील करते हैं जो हर चीज़ को इतने उग्र ढंग से लेता हो?”
दीवार पर सिर पटकते थे, वेटिंग एरिया में करते थे ड्रामा
कक्कड़ ने आगे बताया कि ब्रेकअप के बाद सलमान की हालत बेहद खराब हो चुकी थी। उन्होंने कहा,
ब्रेकअप से पहले ही रिश्ता टूट चुका था
प्रह्लाद के अनुसार, सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता 2002 में औपचारिक रूप से खत्म हुआ, लेकिन हक़ीक़त में यह बहुत पहले ही ख़त्म हो चुका था। “उन दोनों के बीच हालात बहुत बिगड़ चुके थे। ब्रेकअप सभी के लिए राहत जैसा था।”
ऐश्वर्या को अकेला छोड़ दिया गया था: कक्कड़
प्रह्लाद कक्कड़ ने इस बातचीत में यह भी कहा कि ऐश्वर्या राय को इस रिश्ते के टूटने से उतना मानसिक आघात नहीं हुआ, जितना इस बात से कि इंडस्ट्री में हर कोई सलमान का पक्ष ले रहा था।
1999 में शुरू हुआ रिश्ता, 2002 में खत्म
सलमान और ऐश्वर्या के बीच नजदीकियां 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से शुरू हुई थीं। तीन साल के रिश्ते के बाद 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद ऐश्वर्या ने कुछ इंटरव्यू में इस रिश्ते को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए थे, जिसमें उन्होंने भावनात्मक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
क्या यह प्रेम कहानी सबक भी है?
सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सबसे चर्चित और विवादित प्रेम-प्रसंगों में से एक बन गया है। जहां एक तरफ ये बताता है कि स्टारडम के पीछे भी संवेदनशील इंसान होते हैं, वहीं यह भी दिखाता है कि पब्लिक रिलेशनशिप्स कितनी जटिल और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं।