Home » एक्सक्लूसिव » ऑस्ट्रेलिया में कभी टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत: ब्रिस्बेन में आखिरी मुकाबला, यहां पहली जीत की तलाश, बारिश बिगाड़ सकती है खेल

ऑस्ट्रेलिया में कभी टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत: ब्रिस्बेन में आखिरी मुकाबला, यहां पहली जीत की तलाश, बारिश बिगाड़ सकती है खेल

ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला आज यानी कि 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम के. . .

ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला आज यानी कि 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम के पास यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया को उनके घरेलू मैदान पर सीरीज हारने से रोकने का सुनहरा अवसर है। यह मुकाबला 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी बेहद अहम है। मुकाबला दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 1.15 बजे होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कभी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है, आज टीम के पास तीसरी बार सीरीज जीतने का मौका है।
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इंजरी से उभरने के बाद चौथे टी-20 से वापसी की थी। वे आज का मुकाबला भी खेलेंगे। 5 टी-20 की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहला मैच बेनतीजा रहा था।
टी-20 में ऑस्ट्रेलिया पर हावी है टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक 36 टी-20 खेले गए। 22 में भारत और महज 12 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया में दोनों ने 16 मैच खेले, 9 में भारत और 5 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। भारत ने तीसरे और चौथे मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली।

अभिषेक दिला रहे तूफानी शुरुआत

टी-20 सीरीज के सभी मैचों में भारत को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई है। वे 4 मुकाबलों में 159.09 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बना चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती 5 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज बने हुए हैं। प्लेइंग-11 में बदलाव होने की संभावना कम ही है। एक्सपेरिमेंट के लिए शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन से ओपनिंग कराई जा सकती है। शुभमन को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलना है, ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया का कोई प्लेयर 100 रन नहीं बना सका

टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग फ्लॉप रही। टिम डेविड 89 रन बनाकर सीरीज में टीम के टॉप स्कोरर हैं। कप्तान मिचेल मार्श भी टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पा रहे हैं। गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जम्पा से ही टीम को फिर एक बार उम्मीदें रहेंगी।

ब्रिस्बेन में पहले बैटिंग करना फायदेमंद

ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में 2006 से 2024 तक 11 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए। 8 में पहले बैटिंग और महज 3 में पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 8 मैच खेले और महज 1 गंवाया। भारत ने यहां 2018 में इकलौता टी-20 खेला, जिसमें टीम को 4 रन के करीबी अंतर से हार मिली।

भारत को घर में सीरीज नहीं हरा सका

भारत कंगारू टीम अपने होमग्राउंड पर कभी भारत को 2 प्लस मैचों की टी-20 सीरीज नहीं हरा पाई। दोनों के बीच यहां 2 सीरीज ड्रॉ रहीं, वहीं 2 सीरीज भारत ने जीती हैं। एक बार विराट कोहली और एक बार एमएस धोनी कप्तान रहे। 2008 में भारत ने दौरे पर एक ही टी-20 खेला था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

3 रिकॉर्ड्स पर नजरें

@ जसप्रीत बुमराह 1 विकेट लेते ही टी-20 में 100 विकेट पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले अर्शदीप सिंह के बाद दूसरे ही भारतीय बनेंगे।
@ ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई 2021 में आखिरी बार लगातार 3 टी-20 गंवाए थे।
@ भारत ने जनवरी 2016 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को लगातार 3 टी-20 हराए थे।


बारिश बिगाड़ सकती है खेल

ब्रिस्बेन में शनिवार को मैच के दौरान बारिश की संभावना है। शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक शहर के 35% हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस कारण मैच में भी परेशानी हो सकती है।

पॉसिबल प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस और एडम जम्पा।

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

Web Stories
 
सत्यनारायण व्रत करने से क्या होता है? काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स