करुण नायर ने 40 गेंदों में जड़ा शतक : टी-20 लीग महाराजा ट्रॉफी में 42 गेंदों पर खेली 107 रन की नाबाद पारी
मैसूर। टीम इंडिया से बाहर चल रहे कर्नाटक के खिलाड़ी करुण नायर ने कर्नाटक के घरेलू टी-20 लीग महाराजा ट्रॉफी में 40 गेंदों पर शतक जड़ा है। उन्होंने अपनी टीम मैसूर वॉरियर्स के लिए 42 गेंदों पर नाबाद 107 रन की पारी खेली।
रविवार को महाराजा ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैसूर वॉरियर्स और गुलबर्ग मिसटिक्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गुलबर्ग मिसटिक्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैसूर वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 248 रन बनाए। जबकि गुलबर्ग मिसटिक्स निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।
नायर टेस्ट में तीहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज
करुण नायर टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय है। नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चैन्नई में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। वे 2017 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। करूण ने अपना आखिरी टेस्ट 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
मैसूर वॉरियर्स 36 रन से जीता
मैच में करुण नायर जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तब उनकी टीम का स्कोर 8.3 ओवर में 81 रन पर 1 विकेट था, इसके बाद नायर ने अपने साथी बल्लेबाज के साथ मिलकर मोर्चे को संभाला और रन गति में इजाफा किया।
नायर ने 42 गेदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 107 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। शतकीय पारी खेलने के बाद उन्होंने काफी शानदार अंदाज में जश्न मनाया।
करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट में 63 की औसत से बनाए हैं
करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट में 62.3 की औसत से 374 रन बनाए है। वहीं उन्होंने 2 वनडे मैचों में 23 की औसत से 46 रन बनाए हैं। वे टेस्ट में 300 से ऊपर बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में 300+ रन बनाए हैं।
सहवाग ने 2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 304 रन और साल 2008 में चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की पारी खेली थी।
Comments are closed.