Home » वायरल न्यूज़ » कांगो में बड़ा खदान हादसा : पुल गिरने से 50 की मौत, कई अब भी लापता

कांगो में बड़ा खदान हादसा : पुल गिरने से 50 की मौत, कई अब भी लापता

कांगो। दक्षिण-पूर्वी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में भयानक पुला हादसा हुआ है. कोबाल्ट की खदान धंसने से पुल ढह गया और करीब 50 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. . .

कांगो। दक्षिण-पूर्वी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में भयानक पुला हादसा हुआ है. कोबाल्ट की खदान धंसने से पुल ढह गया और करीब 50 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा लुआलाबा प्रांत के मुलोंडो शहर में कलांडो माइन में हुआ और हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं लुआलाबा के गृह मंत्री रॉय कौम्बा ने 32 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है.

इस वजह से धंसी खदान और टूटा पुल

गृह मंत्री रॉय कौम्बा मायोंडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हादसे की पुष्टि की और बताया कि भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण खदान बंद थी. कोई काम नहीं किया जा रहा था और मजदूरों की एंट्री भी बैन थी, बावजूद इसके अवैध तरीके से माइनिंग में काम चल रहा था और मजदूर खदान में जबरन घुस गए थे, जिन्हें रोकने के लिए सिक्योरिटी ने फायरिंग की तो मजदूरों में भगदड़ मच गई और वे पुल की ओर दौड़े, जिससे खदान धंस गई और पुल ढहने से मलबा उनके ऊपर गिर गया.

दम घुटने और मलबे में दबने से मौत

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कई लोग खदान के अंदर खड़े हैं और अचानक खदान का एक हिस्सा ढह जाता है. फिर लोग भागने लगते हैं तो खदान और पुल भरभराकर लोगों के ऊपर गिर जाते हैं, जिससे धूल का गुबार उड़ता है. चीख पुकार मच जाती है और लोग एक दूसरे के ऊपर गिर जाते हैं. धूल के गुबार में दम घुटने से और मलबे के नीचे दबने से लोगों कीम मौत हुई. मानवाधिकार आयोग ने हादसे में सेना, पुलिस और लोगों की भूमिका की जांच करने की मांग की है.

कांगो में खदान में मजदूरी बड़ा काम

बता दें कि कांगो में दुनिया का सबसे ज्यादा कोबाल्ट उत्पादित है. कोबाल्ट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और अन्य इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स के लिए बैटरी बनाने में होता है, इसलिए दुनियाभर के देशों को इसकी जरूरत पड़ती है, लेकिन इस देश में कोबाल्ड प्रोडक्शन पर चीन का कंट्रोल है. गरीबी के चलते कांगो में बाल मजदूरी और खनन में भ्रष्टाचार भी चरम पर है, लेकिन खदान में मजदूरी कांगो के लोगों के लिए आजीविका का प्रमुख साधन है. भ्रष्टाचार और अवैध तरीके खनन के कारण अकसर खदानों में हादसे होते हैं.

Web Stories
 
इन दिनों में भूल से भी न काटें नाखून मूली के साथ ये चीजें खाने से हो सकते हैं बीमार कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस, पहनें खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर खाएं शकरकंद