Home » हेल्थ » काजलदिघी इलाके में स्वास्थ्य जांच के साथ जरूरतमंदों को दी गई दवाइयां

काजलदिघी इलाके में स्वास्थ्य जांच के साथ जरूरतमंदों को दी गई दवाइयां

मालदा। रविवार शाम को इंग्लिश बाजार के काजलदिघी इलाके में शिक्षक, व्यवसाई और डाक्टरों के एक दल ने मिलकर एक नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में लोगो के स्वास्थ्य जांच के साथ ही जरूरतमंदों को दवा. . .

मालदा। रविवार शाम को इंग्लिश बाजार के काजलदिघी इलाके में शिक्षक, व्यवसाई और डाक्टरों के एक दल ने मिलकर एक नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में लोगो के स्वास्थ्य जांच के साथ ही जरूरतमंदों को दवा भी दी गई।
आपको बता दे कि हर महीने के दूसरे रविवार को इस तरह का शिविर यहां पर लगाया जाता हैं। समाजसेवी के दल के एक सदस्य मिहिर दास ने बताया कि इस गांव के सभी मेरे अपने हैं। वे लोग गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। पैसे के अभाव में वे इलाज नहीं करा पाते हैं। उनको ही ध्यान में रख कर हम यह पहल करते हैं। हम आगे भी शिविर लगाते रहेंगे।

Web Stories
 
घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान घर के इस कोने में भारी सामान रखने से हो सकते हैं कंगाल