Home » मनोरंजन » काम होने का नाम नहीं ले रही हैं शाहरुख की मुश्किलें, हिंदू के बाद अब मुस्लिम संगठनों ने पठान को लेकर जताई नाराजगी, बैन की मांग

काम होने का नाम नहीं ले रही हैं शाहरुख की मुश्किलें, हिंदू के बाद अब मुस्लिम संगठनों ने पठान को लेकर जताई नाराजगी, बैन की मांग

यूनिवर्सटीवी डेस्क।सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय पहले कई हिंदू संगठनों ने इसलिए शाहरुख खान की फिल्म का विरोध किया था क्योंकि बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा. . .

यूनिवर्सटीवी डेस्क।सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय पहले कई हिंदू संगठनों ने इसलिए शाहरुख खान की फिल्म का विरोध किया था क्योंकि बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग के कपड़े पहने थे। पूरे देश के कई संगठनों का कहना था कि फिल्म को बैन किया जाना चाहिए। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो शाहरुख खान की इस फिल्म की मुसीबतें बढ़ाने के लिए काफी है।
दरअसल अब मुस्लिम संगठन भी शाहरुख खान की इस फिल्म के विरोध में आ गए हैं। इस फिल्म के नाम को लेकर उन्होने आपत्ति जताई है। जी हां, दिल्ली मुख्यालय वाली अखिल भारतीय मुस्लिम तेहर कमेटी ने फिल्म पर को पूरी तरह से बैन करने की मांग की है। उन्होने कहा है कि इस फिल्म की टाइटल बदला जाना चाहिए। इसके अलावा इस कमेटी का कहना है कि, उनके पास देश भर से कॉल आए हैं और कहा गया है कि फिल्म में अश्लील सीन हैं और इस्लाम को खराब छवि के साथ दिखाया गया है।
पीरजादा खुर्रम मियां चिश्ती
इसके अलावा भोपाल से पीरजादा खुर्रम मियां चिश्ती ने भी इसको लेकर आपत्ति जाहिर की है। उनका कहना है कि, “फिल्म का नाम पठान रखने पर खानदार का नाम बदनाम होता है। अगर इस फिल्म का नाम नहीं बदलता है तो हम इसको पूरी तरह बैन करने की मांग करते हैं।”
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
इसके अलावा कहा जा रहा है कि मेकर्स इसपर एक्शन नहीं लेगें तो काफी जल्दी कमेटी के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विरोध में आवाज उठाई थी
अब देखना ये है कि शाहरुख खान या फिल्ममेकर्स की तरफ से किस तरह का रिएक्शन सामने आता है। इसके पहले कई बीजेपी नेताओं और हिंदू संगठनों ने फिल्म के विरोध में आवाज उठाई थी।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा था
मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि, ‘फिल्म #Pathan के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है।
आगे क्या कहा?
गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा।” इसके बाद कई सितारे शाहरुख खान के समर्थन में आ गए थे।