Home » पश्चिम बंगाल » कार्तिकेय पूजा के दौरान की गई विलुप्त हो रहे भोमरा और गुंजरिया गीतों की प्रस्तुति

कार्तिकेय पूजा के दौरान की गई विलुप्त हो रहे भोमरा और गुंजरिया गीतों की प्रस्तुति

मालदा। गाजोल प्रखंड के फतेपुर क्षेत्र की सार्वजनिन पूजा समिति द्वारा कार्तिक पूजा के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां तक कि कार्तिक पूजा के अवसर पर फतेहपुर क्षेत्र में विशाल मेला भी आयोजित किया गय।. . .

मालदा। गाजोल प्रखंड के फतेपुर क्षेत्र की सार्वजनिन पूजा समिति द्वारा कार्तिक पूजा के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां तक कि कार्तिक पूजा के अवसर पर फतेहपुर क्षेत्र में विशाल मेला भी आयोजित किया गय। फतेहपुर क्लब की ओर से बीते गुरुवार को 25वें कार्तिक पूजा का आयोजन किया गया था।
इस पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण बंगाल से विलुप्त हो रहे विभिन्न प्रकार के भोमरा और गुंजरिया गीतों की प्रस्तुति की गयी। संबंधित क्लब की पूजा समिति के कोषाध्यक्ष रवींद्र नाथ सरकार ने बताया कि कार्तिक पूजा के अवसर पर दो दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. साथ ही जरूरतमंदों को कपड़े बांटे गए।

Web Stories
 
इन स्टेप्स से घर पर मिनटों में बनाएं मिक्स सॉस पास्ता किचन में बार-बार नमक गिरने का क्या मतलब होता है? सर्दियों में मेकअप करते समय याद रखें ये बातें गर्म कपड़े पहनकर सोने से हो सकते हैं ये नुकसान हाई ब्लड प्रेशर में भूल से भी न खाएं ये चीजें