Home » पश्चिम बंगाल » कालियागंज में अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के नेताओं को दिया 3 मंत्र, कहा-एकजुट हो कर तमाम समस्याओं का करें समाधान

कालियागंज में अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के नेताओं को दिया 3 मंत्र, कहा-एकजुट हो कर तमाम समस्याओं का करें समाधान

उत्तर दिनाजपुर। जिला छोड़ने से पहले कालियागंज की सार्विक स्थिति में सुधार के लिए अभिषेक बनर्जी ने जिला नेताओं को 3 मंत्र दिये। जिसके आधार पर जिले में तृणमूल कांग्रेस का संकट पूरी तरह से दूर हो सकता है। अभिषेक. . .

उत्तर दिनाजपुर। जिला छोड़ने से पहले कालियागंज की सार्विक स्थिति में सुधार के लिए अभिषेक बनर्जी ने जिला नेताओं को 3 मंत्र दिये। जिसके आधार पर जिले में तृणमूल कांग्रेस का संकट पूरी तरह से दूर हो सकता है।
अभिषेक बनर्जी ने कालियागंज से निकलने से पहले जिले के नेताओं को 3 महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए आपसी तालमेल बनाने का निर्देश दिया है। तृणमूल कांग्रेस के सेकेंड इन कमांड अभिषेक बनर्जी ने जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल को अब्दुल करीम चौधरी के साथ चर्चा के जरिए तमाम समस्याओं का हल करने का आदेश दिया। दूसरा, उन्होंने कालियागंज मामले में शांति बनाये रखते हुए जनता के पास जाकर समस्या को सुलझाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि छोटी छोटी सभाओं व बैठकों के माध्यम से लोगों को समझाये कि किस तरह से मौत को लेकर भाजपा राजनीति कर रही है। थाना जलाने जैसे अपराध करने के लिए लोगों को उकसा रही है।
उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने को लेकर काम करने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि अभिषेक बनर्जी जनसंपर्क यात्रा के तहत मंगलवार को दक्षिण दिनाजपुर रवाना हो गये।