Home » क्राइम » कालियागंज में काली मंदिर में हुई चोरी, लोगों में देखी जा रही है नाराजगी

कालियागंज में काली मंदिर में हुई चोरी, लोगों में देखी जा रही है नाराजगी

उत्तर दिनाजपुर । कालियागंज के महेंद्रनगर इलाके के काली मंदिर में चोरी की घटना से इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना सोमवार की रात को घटित हुई। सूत्रों के अनुसार हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह पूजा. . .

उत्तर दिनाजपुर । कालियागंज के महेंद्रनगर इलाके के काली मंदिर में चोरी की घटना से इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना सोमवार की रात को घटित हुई।
सूत्रों के अनुसार हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह पूजा करने आने के दौरान देखा गया कि मंदिर में चोरी हो गयी हैं। चोरी की खबर पाकर इलाके के सभी लोग मंदिर के सामने जमा हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने मंदिर के ग्रिल को तोड़कर अंदर प्रवेश कर पूजा समाग्री सहित बर्तन लेकर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह घटना को देख कालियागंज थाना की पुलिस को सूचना दी गयी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की सिसिटीवी फ़ुटज को देखकर चोर की तलाशी शुरू कर दी। इस मंदिर मे पहले ऐसी घटना घटित नही हुई थी, परंतु पहली बार चोरी की घटना देख स्थानीय वासी चिंतित हैं।