Home » क्राइम » कालियाचक से अज्ञात नाबालिग का शव बरामद

कालियाचक से अज्ञात नाबालिग का शव बरामद

मालदा। कालियाचक थाने के अकंदबरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के उजीरपुर में एक नाबालिग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने शव को खेत में पड़ा देखा। पुलिस को सूचना दी गई। कालियाचक पुलिस मौके पर पहुंची।. . .

मालदा। कालियाचक थाने के अकंदबरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के उजीरपुर में एक नाबालिग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने शव को खेत में पड़ा देखा। पुलिस को सूचना दी गई। कालियाचक पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि नाबालिग की पहचान अभी पता नहीं चल पाई है। घटना को लेकर चारों तरफ सनसनी है। प्रथमदृष्टया ग्रामीणों को शक है कि दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को बदमाशों ने खेत में फेंक दिया होगा।