पटना। बिहार के रक्सौल में एक किन्नर पर उसके सनकी आशिक ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. घायल किन्नर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला करने के बाद उसका आशिक फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को किन्नर गणेश पासवान घरवालों और साथियों को घर में गंभीर स्थिति में पड़ा हुआ मिला. उसके सीने, गर्दन और सिर पर चाकू से हमला किया था. उसे बुरी तरह चाकू से गोद दिया गया था.
घरवाले उसे रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल ले गए जहां स्थिति गंभीर होने के बाद वहां से रेफर कर दिया गया. किन्नर गणेश पासवान का इलाज क्सौल के डंकन हॉस्पिटल में किया जा रहा है. किन्रर समुदाय के लोगों ने अनुमंडल अस्पताल सही इलाज नहीं करने का आरोप लगाकर जोरदार हंगामा किया.
‘जान से मारने की कोशिश’
गणेश पासवान के परिजनों ने आमिर अंसारी पर नशे वाला मिठाई खिलाकर गलत काम करने और घर से मोबाइल और पैसे गायब कर देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जान से मारने की नियत से बेटे पर चाकू से हमला किया गया है. गणेश पासवान रक्सौल के तुमड़ियां टोला वार्ड 1 स्थित नेपाली स्टेशन निवासी है.
मिठाई खिलाकर गंदा काम
गणेश पासवान की मां ने बताया कि आमिर अंसारी ने उन्हें मिठाई खिलाई थी. जिसके बाद वो लोग बेहोश हो गए. इसके बाद जब नींद खुली तो गणेश जख्मी हालत में था. उसका मोबाइल और पैसे भी गायब थे. इसके साथ ही छोटे बेटे का भी मोबाइल गायब था.
पुलिस को लिखित शिकायत का इंतजार
गणेश की मां मालती देवी ने आरोप लगाया कि जोकियारी पंचायत के खिरलिचिया निवासी आमिर अंसारी ने शाम में मिठाई खिलाकर उन्हें बेहोश किया और बेटे पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की. आमिर ने साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं मामले में पुलिस लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है. हरैया ओपी प्रभारी प्रीति कुमारी ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है. लेकिन इसपर कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है.
Comments are closed.