Home » लेटेस्ट » कीमती अवैध लकड़ियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

कीमती अवैध लकड़ियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

अलीपुरदुआर। ट्रांसपोर्ट गाडी में माल के पीछे छुपाकर क़ीमती लकड़ियों की तस्करी हो रही थी और इसी दौरान अलीपुरदुआर जिला पुलिस ने धावा बोल कर काफी मात्रा में लकड़ियों को जब्त करने के साथ एक‌ तस्कर को‌ गिरफ्तार किया है. . .

अलीपुरदुआर। ट्रांसपोर्ट गाडी में माल के पीछे छुपाकर क़ीमती लकड़ियों की तस्करी हो रही थी और इसी दौरान अलीपुरदुआर जिला पुलिस ने धावा बोल कर काफी मात्रा में लकड़ियों को जब्त करने के साथ एक‌ तस्कर को‌ गिरफ्तार किया है
जानकारी के अनुसार बारहबीसा पुलिस फाड़ी के पाकड़ीगुड़ी नाका चेकिंग प्वाइंट पर एक मालवाही ट्रांसपोर्ट की गाड़ी को पुलिस ने रोका। जिसकी तलाशी लेने पर कीमती लकड़ी बरामद हुई। साथ ही एक तस्कर भी पकड़ा‌ गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Web Stories
 
Sanjeeda Sheikh के 10 ग्लैमरस लुक्स नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट