Home » देश » कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी: मुंबई एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी: मुंबई एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

मुंबई। हैदराबाद से कुवैत जा रही इंडिगो की फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इससे विमान में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। फ्लाइट में बम की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने. . .

मुंबई। हैदराबाद से कुवैत जा रही इंडिगो की फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इससे विमान में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। फ्लाइट में बम की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करा ली। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही है। विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में भेज दिया है। दरअसल, मंगलवार सुबह इंडिगो की एक फ्लाइट ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुवैत के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें विमान में बम होने की धमकी थी।

तुरंत मुंबई डायवर्ट

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने फ्लाइट को तुरंत मुंबई डायवर्ट कर दिया, जहां फ्लाइट की सुरक्षित लैंड हो चुकी है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

जांच में कुछ नहीं मिला

अधिकारियों ने बताया कि लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन पार्क (अलग पार्किंग) में ले जाया गया, जहां बम डिस्पोजल स्क्वायड, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स और अन्य सुरक्षा टीमों ने पूर्ण जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है।

Web Stories
 
शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये चीजें ये लोग भूलकर भी न खाएं ग्वार फली सर्दियों में नहीं पड़ेंगे बीमार, घर पर ऐसे बनाएं शुद्ध च्यवनप्राश Boman Irani की 7 सुपरहिट फिल्में सर्दियों में कूल और स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स