Home » खेल » कुश के फूलों ने बदली बंद पड़े चिल्ड्रेन पार्क की काया,  अनायास ही लोगों को अपनी ओर कर रहा है आकर्षित

कुश के फूलों ने बदली बंद पड़े चिल्ड्रेन पार्क की काया,  अनायास ही लोगों को अपनी ओर कर रहा है आकर्षित

जलपाईगुड़ी। बच्चों का बंद पड़ा पार्क जैसे मां दुर्गा के आगमन का संदेश दे है। दुर्गा पूजा से पहले, जलपाईगुड़ी का एक बंद पड़ा चिल्ड्रेन पार्क इन दिनों कुश के फूलों से भर गया है। वहीं इसे देखने के लिए. . .

जलपाईगुड़ी। बच्चों का बंद पड़ा पार्क जैसे मां दुर्गा के आगमन का संदेश दे है। दुर्गा पूजा से पहले, जलपाईगुड़ी का एक बंद पड़ा चिल्ड्रेन पार्क इन दिनों कुश के फूलों से भर गया है। वहीं इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमडने लगी है। कुश के फूल जैसे  देवी के स्वागत के लिए व्याकुल हो।
यूं तो जलपाईगुड़ी के विभिन्न स्थानों में कुश के फूल आ गए हैं। लेकिन करला नदी किनारे स्थित यह चिल्डेन पार्क अब फूलों का एक कोमल बगीचा बन गया है। बगीचा उन भूरे और सफेद फूलों से भरा हुआ है। इससे यह बंद पड़ा पार्क एक पर्यटन स्थल में बदल गया है। जो अनायास ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

Web Stories
 
ज्यादा लाल मिर्च खाने से शरीर को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए शहद नए साल के पहले दिन ये काम करने से घर में हो सकता है नकारात्मक ऊर्जा का वास पौष पुत्रदा एकादशी के दिन इन चीजों का दान करने से हो सकते हैं कंगाल फैटी लिवर में न पिएं ये ड्रिंक्स, बिगड़ सकती है सेहत