Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार में कांग्रेस प्रत्याशी के घर पर बमबारी व आगजनी

कूचबिहार में कांग्रेस प्रत्याशी के घर पर बमबारी व आगजनी

कूचबिहार। राज्यपाल के दिनहाटा दौरे से पहले दिनहाटा के एक नंबर ब्लॉक के ओकराबाड़ी में तृणमूल पर कांग्रेस प्रत्याशी के घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और आग लगाने का आरोप लगा है। ओकराबाड़ी के बालाकांडी गांव के कांग्रेस प्रत्याशी जहरूल. . .

कूचबिहार। राज्यपाल के दिनहाटा दौरे से पहले दिनहाटा के एक नंबर ब्लॉक के ओकराबाड़ी में तृणमूल पर कांग्रेस प्रत्याशी के घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और आग लगाने का आरोप लगा है। ओकराबाड़ी के बालाकांडी गांव के कांग्रेस प्रत्याशी जहरूल हक की पत्नी लतीफा बीबी ने दावा किया कि कल रात करीब 10 बजे स्थानीय तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी नासिर हुसैन के लोगों ने आकर उनके घर पर बमबारी की और आग लगा दी।
बाद में पुलिस पहुंची तो पुलिस ने भी उनके घर पर ही अत्याचार किया। लतीफा बीबी का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से तृणमूल के लोग अत्याचार चला रहे हैं।

Web Stories
 
शादी फंक्शन में दिखेंगी चांद जैसी, अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स एक महीने लगातार अंडे खाने से शरीर में हो सकते हैं ये बदलाव पतली आइब्रो भी हो जाएंगी घनी, अपनाएं ये नेचुरल उपाय कोलेजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं? चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान