Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार में दिन दहाड़े बमबारी , इलाके में दहशत

कूचबिहार में दिन दहाड़े बमबारी , इलाके में दहशत

कूचबिहार। कूचबिहार जिले के माथाभांगा -1 नंबर ब्लॉक के पचागढ़ ग्राम पंचायत के भेरवेदी मानाबारी गांव में दिन दिहाड़े हुई बमबारी की घटना को लेकर को लेकर पूरे इलाके में भारी तनाव का माहौल देखा गया। इधर घटना को लेकर. . .

कूचबिहार। कूचबिहार जिले के माथाभांगा -1 नंबर ब्लॉक के पचागढ़ ग्राम पंचायत के भेरवेदी मानाबारी गांव में दिन दिहाड़े हुई बमबारी की घटना को लेकर को लेकर पूरे इलाके में भारी तनाव का माहौल देखा गया। इधर घटना को लेकर सत्ताधारी तृणमूल एंव भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को इलाके में बमबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गय। माथाभांगा – 1 ब्लॉक के तृणमूल श्रमिक संगठन के अध्यक्ष बिक्रम दत्ता ने शिकायत की कि क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता देबाशीष रॉय अक्सर उन्हें देखते ही चोर-चोर चिल्लाने लगते हैं । आज भी उन्हें देखने के बाद वे चोर चोर चिल्लाने लगे।
कुछ देर बाद वे घर से आये और बमबारी शुरू कर दी। घटना के कुछ देर बाद माथाभंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर हालातों को नियंत्रित किया। दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने उनके घर में तोड़फोड़ की। उन्होंने आरोप लगाया इससे पहले भी उसने इलाके में बमबारी की थी।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान