अलीपुरद्वार। कूचबिहार के शाही परिवार के बारे में भद्दी टिप्पणी करने के खिलाफ गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस ने कालचीनी में विरोध मार्च निकाला। तृणमूल कांग्रेस के कालचीनी प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र उरांव ने कहा कि हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी द्वारा कूचबिहार के राजपरिवार के बारे में भद्दी टिप्पणी करने के विरोध में कालचीनी में विरोध मार्च निकाला है।
इस विरोध मार्च की शुरुआत कलचीनी थाना मैदान से हुई। शोभायात्रा कालचीनी विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा करती है। इसके बाद कालचीनी चौपथी में एक पथसभा आयोजित हुई।
Post Views: 1