Home » देश » कॉकपिट में महिला दोस्त को बुलाया, एयर इंडिया ने लिया बड़ा एक्शन

कॉकपिट में महिला दोस्त को बुलाया, एयर इंडिया ने लिया बड़ा एक्शन

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने घरेलू उड़ान के दौरान अपनी दोस्त को कॉकपिट के भीतर बुलाने के मामले में एयर इंडिया के दो पायलटों को उड़ान भरने से रोक दिया है। डीजीसीए के एक अधिकारी ने मंगलवार को. . .

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने घरेलू उड़ान के दौरान अपनी दोस्त को कॉकपिट के भीतर बुलाने के मामले में एयर इंडिया के दो पायलटों को उड़ान भरने से रोक दिया है। डीजीसीए के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इस घटना के बारे में एयर इंडिया से रिपोर्ट मिल गई है और मामले की जांच भी पूरी हो गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना में लिप्त रहे दोनों पायलटों को उड़ान भरने से रोक दिया गया है।”
DGCA के सुरक्षा मानकों के मुताबिक, किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को कॉकपिट के भीतर घुसने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। ऐसा होने पर मानकों का उल्लंघन माना जाएगा। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में इस घटना का कोई ब्योरा न देते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में गंभीरता से निपटा जाता है और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे। इसी तरह के एक अन्य मामले की जानकारी न देने पर DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। गत 27 फरवरी को एयर इंडिया की दिल्ली-दुबई उड़ान के दौरान पायलट ने अपनी महिला दोस्त को कॉकपिट में बुला लिया था।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान