कोलंबो से शिफ्ट हो सकते हैं एशिया कप मुकाबले : शहर में बाढ़ जैसे हालात, सुपर-4 स्टेज के लिए कैंडी और दाम्बुला के ऑप्शन
डेस्क। एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज के मैच कोलंबो से किसी और शहर में शिफ्ट हो सकते हैं। कोलंबो में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं, जिसे देखते हुए श्रीलंका के कैंडी या दाम्बुला शहर में मैच कराए जा सकते हैं। कोलंबो में फाइनल और सुपर-4 स्टेज के 5 मैच होने हैं।
कोलंबो में लगातार बारिश हो रही
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सूत्रों के अनुसार, कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शहर में बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं और अगले कुछ दिन भी भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। जिसे देखते हुए कोलंबो में होने वाले सुपर-4 स्टेज के मैच कहीं और कराए जा सकते हैं।
कोलंबो में सुपर-4 स्टेज का पहला मैच 9 सितंबर को होगा, शहर में इसके बाद 15 सितंबर तक 4 और मैच होंगे। 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में ही होने वाला है।
10 सितंबर तक बारिश की संभावना
कोलंबो में रविवार को पूरे दिन बारिश हुई। एक्यूवेदर वेबसाइट के अनुसार, सोमवार से अगले रविवार (10 सितंबर) तक शहर में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान टेम्परेचर 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जिस कारण किसी भी तरह की आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी पॉसिबल होने के चांस खत्म हो जाएंगे।
दाम्बुला और कैंडी में कराए जा सकते हैं मुकाबले
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) कोलंबो में बारिश को ध्यान में रखते हुए मैच वेन्यू शिफ्ट कराने की प्लानिंग कर रही है। कैंडी और दाम्बुला में सुपर-4 के मैच कराए जा सकते हैं। कैंडी में अब तक ग्रुप स्टेज के 2 मैच खेले गए हैं। श्रीलंका-बांग्लादेश मैच का नतीजा निकला, जबकि भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। अब इसी मैदान पर 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच ग्रुप स्टेज का मैच होना है, जिस पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान मैच भी होने की उम्मीद
भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश के कारण कैंडी में बेनतीजा रहा था। दोनों टीमें अब सुपर-4 स्टेज में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं। पाकिस्तान ने 3 पॉइंट के साथ सुपर-4 में क्वालिफाई कर लिया है। टीम इंडिया अगर नेपाल के खिलाफ मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो टीम सुपर-4 में क्वालिफाई कर जाएगी। दोनों के बीच मैच अगर बारिश के कारण बेनतीजा रहा तो भी भारत 2 पॉइंट्स के साथ सुपर-4 में क्वालिफाई कर जाएगा, क्योंकि नेपाल इस वक्त जीरो पॉइंट के साथ ग्रुप-ए में आखिरी नंबर पर है।
तय शेड्यूल के अनुसार क्वालिफाई करने पर भारत का सुपर-4 में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही होगा। ये मुकाबला फिलहाल 10 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर कराया जाना है। सुपर-4 में भारतीय टीम के बाकी 2 मैच 12 और 15 सितंबर को होने हैं, लेकिन ये मुकाबले किन टीमों से होंगे, ये ग्रुप-बी के सभी मैच खत्म होने के बाद ही कन्फर्म हो पाएगा।
बारिश के मौसम में श्रीलंका में मैच कराए ही क्यों?
भारत की वजह से एशिया कप के मैच श्रीलंका में आयोजित कराए गए। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, पूरे मैच पाकिस्तान में ही होने थे। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजनीतिक कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया।
भारत की समस्या के कारण एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका को मिले। पाकिस्तान में इस वक्त गर्मी का मौसम है, वहां बारिश नहीं हो रही। पाकिस्तान और नेपाल के बीच टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में भी धूप छाई रही। वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर में मुकाबला भी बगैर बारिश के ही खेला गया।
Comments are closed.