Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

क्या ब्लॉकबस्टर साबित होगी ‘द केरल स्टोरी’? चौथे दिन फिल्म ने की बंपर कमाई, कमा डाले इतने करोड़

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। तमाम विरोध के बीच अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। वीकेंड पर फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की और अब सोमवार को फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त रहा। चौथे दिन फिल्म को मिला शानदार रिस्पॉन्स 5 मई को फिल्म द केरल स्टोरी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। जिसके बाद से देशभर के कई राज्यों में फिल्म को बैन कर दिया गया। वहीं कुछ राज्यों में फिल्म का लोग समर्थन कर रहे हैं और सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का फैसला किया। फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने के बावजूद भी लोग इसे शानदार रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
फिल्म का अब तक का कलेक्शन
इन तमाम मुश्किलों के बावजूद फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है। रिलीज के 4 दिनों में ही फिल्म ने 45 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को द केरल स्टोरी ने 8 करोड़ का कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की। वहीं शनिवार को 11.22 करोड़ कमाकर जबरदस्त छलांग लगाई। रविवार को फिल्म ने 16 करोड़ का कलेक्शन किया।
चौथे दिन आया जबरदस्त उछाल
इन तीन दिनों में फिल्म ने 35 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया। वीकेंड का फिल्म को काफी फायदा मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 10.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है और लगभग यही आंकड़ा शनिवार के दिन भी रहा था। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 43.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को विवादों का काफी फायदा मिला।
द केरल स्टोरी का बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी लगभग 40 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अभी तक फिल्म ने बजट के पार कमाई कर ली है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.