Home » धर्म » क्‍या मदर टेरेसा ने पापियों को दी पनाह? नई डॉक्‍यूमेंट्री में चर्च और संत को लेकर चौंकाने वाले दावे

क्‍या मदर टेरेसा ने पापियों को दी पनाह? नई डॉक्‍यूमेंट्री में चर्च और संत को लेकर चौंकाने वाले दावे

नई दिल्ली। मदर टेरेसा को शायद ही कोई नहीं जानता होगा। भारत रत्न और नोबल पीस प्राइज से सम्मानित मदर टेरेसा को पोप और वेटिकन सिटी ने संत का दर्जा दिया हुआ है। मदर टेरेसा हमेशा से गरीब, मजलूम, अनाथ. . .

नई दिल्ली। मदर टेरेसा को शायद ही कोई नहीं जानता होगा। भारत रत्न और नोबल पीस प्राइज से सम्मानित मदर टेरेसा को पोप और वेटिकन सिटी ने संत का दर्जा दिया हुआ है। मदर टेरेसा हमेशा से गरीब, मजलूम, अनाथ और बीमार लोगों की मदद करने के लिए मशहूर रही हैं। उन्होंने बेसहारा लोगों की मदद के लिए एक बहुत बड़ी संस्था मिशनरी ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी। जहां हमेशा मदर टेरेसा को एक दयालु और लोगों की मदद करने वाली समाजसेवी कहा जाता है, वहीं उन पर केवल धार्मिक उद्देश्य से काम करने और भारत में समाजसेवा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने के भी आरोप लगते रहे हैं। अब मदर टेरेसा पर एक नई डॉक्यूमेंट्री सामने आई है जिसमें उनके बारे में बेहद चौंकाने वाले दावे किए गए हैं। यह डॉक्यूमेंट्री स्काई डॉक्यूमेंट्रीज पर 9 मई को प्रसारित की जाएगी।
मदर टेरेसा के नजदीकी लोगों से की है बात
मदर टेरेसा पर स्काई डॉक्यूमेंट्रीज की 3 पार्ट की नई सीरीज रिलीज की गई है जिसमका नाम ‘मदर टेरेसा: फॉर द लव ऑफ गॉड’ (Mother Teresa: For the Love of God) है। इस सीरीज में मदर टेरेसा के कुछ बेहद नजदीकी लोगों से बात की गई है जिन्होंने उनके साथ काम करते हुए बेहद बुरे अनुभवों का सामना किया है। मदर टेरेसा के कटु आलोचकों से बात करके इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए दुनियाभर में मशहूर इस संत की जिंदगी को नए सिरे से प्रयास किया गया है।
‘गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, वेटिकन भेजती थीं पैसा’
डॉक्यूमेंट्री में मदर टेरेसा के साथ 20 साल तक काम कर चुकीं मैरी जॉनसन ने कहा, ‘मदर टेरेसा की आध्यात्मिकता क्रॉस पर लटके जीसस क्राइस्ट से जुड़ी हुई है। उन्हें लगता था कि दुनिया में गरीबी एक अच्छी है क्योंकि ईसा मसीह दुनिया के पहले गरीब थे। यह बेहद मूर्खतापूर्ण बात है।’ इस डॉक्यूमेंट्री में मदर टेरेसा पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने गरीबी दूर करने और लोगों की मदद करने से ज्यादा दुनियाभर से मिलने वाले फंड को सीधे वेटिकन सिटी के कैथलिक चर्च को ट्रांसफर किया था।
‘यौन दुराचारियों को बचाने का किया काम’
मैरी जॉनसन का कहना है कि मदर टेरेसा अपने जीवन के आखिरी दशक में बुढ़ापे से जूझ रही थीं लेकिन तब भी वेटिकन सिटी ने उन्हें हर उस जगह भेजा जहां चर्च के पादरी बच्चों के यौन शोषण में संलिप्त पाए गए थे। ऐसा इसलिए किया गया ताकि चर्च में हो रहे घोटालों और दुराचार को दुनिया से छिपाया जा सके। मैरी ने कहा, ‘मदर टेरेसा कहानियों को पलटने में माहिर थीं।’ मदर टेरेसा बच्चों के यौन शोषण के बारे में कितना जानती थीं इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन इस डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है कि जब रेवेरंड डोनाल्ड मैकगायर पर बच्चों के यौन शोषण करने का शक किया गया तो उन्होंने अधिकारियों को लेटर लिखा और कहा कि वे इस बात को छिपा लें और उन पर भरोसा करें। इसके बाद रेवेरंड ने अगले एक दशक तक सैकड़ों बच्चों का शोषण करने की खुली छूट दे दी।