Home » पश्चिम बंगाल » खाद्य पदार्थों पर लागू 5 % GST को हटाने की मांग में भूख हड़ताल

खाद्य पदार्थों पर लागू 5 % GST को हटाने की मांग में भूख हड़ताल

सिलीगुड़ी । पैकेट वाले खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के विरोध में एफसीसीआईईआई की संयुक्त पहल पर सिलीगुड़ी में व्यापारिक संगठनों द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल आज मंगलवार को किया गया। इस मौके पर आज एफसीसीआईईआई के सचिव सुरजीत पाल. . .

सिलीगुड़ी । पैकेट वाले खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के विरोध में एफसीसीआईईआई की संयुक्त पहल पर सिलीगुड़ी में व्यापारिक संगठनों द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल आज मंगलवार को किया गया। इस मौके पर आज एफसीसीआईईआई के सचिव सुरजीत पाल ने कहा कि खाद्य पदार्थों से लेकर विभिन्न वस्तुओं पर लागू होने वाले जीएसटी से व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी हो रही है
उन्होंने ने कहा कि इससे पहले भी केंद्र को ज्ञापन दिया जा चुका है और बढ़ी जीएसटी को रद्द करने की मांग की गयी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए कारोबारी संगठन की ओर से एफसीसीआईईआई के सदस्य मंगलवार को सिलीगुड़ी के बिधान मार्केट में एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में भी वे जीएसटी को रद्द करने की मांग को लेकर सांकेतिक अनशन करेंगे।

Web Stories
 
हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी सूखे और फटे होंठों को कैसे ठीक करें? विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां