अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड अंतर्गत हासीमारा चौपथी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह चोरी की घटना सामने आने से आज सनसनी फैल गई। बीती रात घर में किसी के ना रहने का फायदा उठाते हुए चोर घर में घुसे और नकदी समेत लाखों रुपये के सोने के जेवरात लेकर उड़ा ले गए। हासीमारा क्षेत्र के एक प्रमुख व्यवसायी विकास अग्रवाल कल अपने करीबी रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जयगांव गए थे। बीती रात घर में कोई नहीं था।
गुरुवार की सुबह विकास अग्रवाल के परिजन जब घर लौटें तो देखा की घर में चोरी हो गयी है। घर के पीछे का ग्रिल का गेट और दरवाजा टूटा हुआ था। घर के भीतर अलमारी का दरवाजा, लॉकर सब टूटा हुआ था, चोर आए और लगभग पंद्रह लाख के गहने चुरा ले गए।
इस घटना से क्षेत्र के व्यवसायी वर्ग में दहशत है। इस संबंध में हासीमारा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस वारदात की छानबीन कर रही है।