डेस्क। मनोविज्ञान के मुताबिक़, जब एक इंसान हर तरफ से हार जाता है, उसे अकेलापन उसे अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए उकसाता है. इंसान को ऐसा लगने लगता है कि अब उसकी जिंदगी में जीने की वजह खत्म हो गई है. लेकिन ये उसकी सबसे बड़ी गलती होती है. जिंदगी में बुरा समय जैसे ही बीतता है, वैसे ही वापस से खुशियां आ जाती है. लेकिन पलभर के लिए लोग अपना आत्मनियंत्रण खो देते हैं और अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं. आजतक आपने इंसानों को आत्महत्या करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे जीव हैं, जो स्ट्रेस में आकर सुसाइड कर लेते हैं.
जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे. कुछ ऐसे जीवों पर शोध कर ये पाया गया कि जब उन्हें स्ट्रेस होता है, तो ये जीव आत्महत्या कर लेते हैं. इसके लिए वो जहर या भूख हड़ताल नहीं करते. ये जीव अपनी जान खुद को खाकर ही दे देते हैं. जी हां, सही पढ़ा आपने. ये जीव अपने आप को ही जिंदा खा जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ जीवों के बारे में बताने जा रहे हैं.
झींगुर : आपने झींगुर का नाम तो सुना ही होगा. रात को इनकी आवाज से सब वाकिफ हैं. लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि ये जीव स्ट्रेस में खुद को ही खा जाता है. जब इसे चोट लगती है या किसी वजह से ये तनाव में आता है, तब अपने पैर या किसी दूसरे बॉडी पार्ट को चबा जाता है.
हैम्स्टर्स : चूहों की प्रजाति में आने वाला हैम्स्टर पालतू होता है. लेकिन अगर इसे किसी बात का दुःख होता है तो ये अपने पैर या पूंछ को चबा जाता है.
कैदी चूहे : कई चूहों को एक्सपेरिमेंट के लिए कैद किया जाता है. लेकिन इस कैद में जब इन्हें तनाव होता है तो ये अपने पैर या पूंछ को खा जाते हैं.
गोल्डफिश: अक्सर लोगों के घर की शोभा बढ़ाने वाली गोल्डफिश भी आत्महत्या कर लेती है. खासकर जब इन्हें छोटी सी जगह पर रखा जाता है या जब ये चोटिल हो जाती हैं.
मकड़ियां : मकड़ियों की कुछ प्रजातियां जैसे ओर्ब वीवर स्पाइडर अपने आप को तो नहीं खाती. लेकिन जब इन्हें किसी तरह की तकलीफ होती है तो ये अपना ही बुना जाला खा जाती हैं. ये प्रोटीन से भरपूर होता है.
ऑक्टोपस: ये जीव अपने ही बाजू को खाने के लिए जाना जाता है. जब ये स्ट्रेस में होते हैं या घायल हो जाते हैं. तब ये खुद की बाजू खा जाते हैं. हालांकि, ये बाद में अपने आप उग जाते हैं.
छिपकलियां: छिपकली खतरा देख कर अपनी पूंछ को बॉडी से अलग कर लेती है. लेकिन कई बार ये देखा गया है कि बाद में ये छिपकली उसे खा जाती है.
Comments are closed.