Home » देश » खुशखबरी : लोन होंगे सस्ते , मौजूदा EMI भी कम होगी, RBI ने ब्याज दर 0.25% घटाई

खुशखबरी : लोन होंगे सस्ते , मौजूदा EMI भी कम होगी, RBI ने ब्याज दर 0.25% घटाई

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 3 दिसंबर को शुरू हुई थी। दो दिवसीय चली इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा 5 दिसंबर को बताया कि रेपो. . .

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 3 दिसंबर को शुरू हुई थी। दो दिवसीय चली इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा 5 दिसंबर को बताया कि रेपो रेट में .25 फीसदी की कटौती की गई है।
रिजर्व बैंक ने नई ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। ब्याज दरों में इस बार 25 बेसिस पॉइंट की कमी की गई है। ब्याज दरों की घोषणा रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक खत्म होने के बाद की। रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद अब नया रेपो रेट 5.5% से घटकर 5.25% हो गया है। रेपो रेट कम होने से सभी तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे। एमपीसी की पिछली बैठक 1 अक्टूबर को हुई थी। उसमें रिजर्व बैंक ने रेपो दर 5.5 फीसदी पर स्थिर रखी थी।

ब्याज दरों में कटौती को लेकर एक्सपर्ट की राय बंटी हुई

ब्याज दरों में कटौती को लेकर एक्सपर्ट की राय बंटी हुई थी। ज्यादातर अर्थशास्त्री ब्याज दर में कोई बदलाव न होने की उम्मीद कर रहे थे, जबकि कुछ उद्योग जगत के लोगों का मानना था कि दर में कटौती का यह सही समय है। अर्थशास्त्रियों का मानना था कि मजबूत आर्थिक संकेतकों के चलते केंद्रीय बैंक अपनी वर्तमान नीतिगत दर को बनाए रख सकता है। 8.2 प्रतिशत की मजबूत जीडीपी वृद्धि और कम मुद्रास्फीति दर के कारण आरबीआई अपनी नीतिगत दर को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रख सकता है। ये विपरीत आर्थिक संकेत मौद्रिक नीति की दिशा पर बहस छेड़ रहे थे। बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट में भी ब्याज दरों के अपरिवर्तित रहने की उम्मीद जताई गई थी।

इस साल 3 बार घटा रेपो रेट

खुदरा महंगाई में गिरावट के बीच आरबीआई ने फरवरी से रेपो दर में तीन किस्तों में कुल 1 फीसदी की कटौती की है। हालांकि पिछली दो बार से रेपो दर को 5.5 फीसदी पर स्थिर रखा गया है। आरबीआई गवर्नर ने भी पिछले महीने कहा था कि नीतिगत ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने आज (5 दिसंबर) मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की तीन-दिवसीय बैठक के बाद लिए गए फैसलों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि रेपो रेट में 0.25% की कटौती करने का फैसला लिया गया है.

RBI policy से पहले शेयर बाजार सपाट

शेयर बाज़ार आज शुरुआत में लगभग सपाट दिखा, क्योंकि निवेशक RBI की नीति आने का इंतज़ार कर रहे हैं। सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा। कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी रही, जिनमें Eternal, HCL Tech और Bajaj Finance सबसे ऊपर रहे। सेक्टरों की बात करें तो निफ़्टी आईटी इंडेक्स सबसे आगे रहा और करीब 0.4% चढ़ा। इसके बाद निफ़्टी रियल्टी और निफ़्टी ऑटो में लगभग 0.3% की बढ़त देखने को मिली। दूसरी तरफ, निफ़्टी मीडिया इंडेक्स सबसे कमजोर रहा और 0.5% गिर गया. निफ़्टी ऑयल & गैस और निफ़्टी हेल्थकेयर भी लगभग 0.4% नीचे आए।

Web Stories
 
सर्दियों में मुंह ढककर सोने के हैं शौकीन? जानें नुकसान नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का करें गुप्त दान सर्दी के मौसम में दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक, डाइट में शामिल करें ये थेपले रात को जल्दी डिनर करने से शरीर में होंगे ये बदलाव तुलसी के पास ये चीजें रखने से होगी धन वर्षा