मुंबई। :खेसारी लाल यादव की नई फिल्म का इंतजार हर भोजपुरी प्रेमी को रहता है। खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों में रोमांस और एक्शन की वजह से जाने जाते है। इसके बनाए हुए सारे गाने लगभग सुपरहिट रहती है। लेकिन इस बार खेसारी लाल यादव अपने चाहने वालों के लिए कुछ नया लेकर आए है। जिसकी वजह से वो बिहार में ‘सन ऑफ़ बिहार’ के नाम से रोशन हो रहे है।
हम आम तौर पर देखते है कि पिता जिस प्रोफेशन में सफल नहीं होते है, बेटे उस प्रोफेशन को नहीं अपनाना चाहते हैं। लेकिन खेसारी लाल यादव की आने वाली मूवी ‘सन ऑफ़ बिहार’में इसका उल्टा दिखाई देता है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के पिता ने वकील की भूमिका निभाई है। 25 साल से वह वकालत कर रहे हैं, लेकिन पिछले 15 सालों में उन्होंने एक भी केस नहीं जीता है। अपने पिता के इस प्रोफेशन में वकालत की पढ़ाई करने के बाद भी खेसारी लाल इस प्रोफेशन को नहीं अपनाना चाहता है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि वह वकील बनकर पूरे बिहार का नाम रोशन करता है और उसे सन ऑफ बिहार कहा जाता है।
ट्रेलर में दिखा एक्टर का दमदार डायलॉग
फिल्म ‘सन ऑफ बिहार’ के ट्रेलर में एक्टर कहता है, ‘जुल्म चाहे केहू केतना भी छुपा ले, एक दिन सामने आही जाला। अन्याय क कवन भी प्रकार क साथ दहला से अन्याय के बराबर होला।’ ट्रेलर के अलगे सीन में दिखाया गया है कि फिल्म के नायक के पिता तैयार होकर कोर्ट जा रहे है तभी उनकी नजर पड़ती है कि बेटा अभी भी सो ही रहा है। वह उसके ऊपर एक बाल्टी पानी फेकते हुए कहते हैं, ‘हम नहा धोके तैयार हो गइल बाटी और तू अबही सुतल बाटे।’