Home » पश्चिम बंगाल » खोकला बस्ती में वृद्ध का शव मिलने से फ़ैली सनसनी

खोकला बस्ती में वृद्ध का शव मिलने से फ़ैली सनसनी

अलीपुरदुआर । अलीपुरदुआर जिले के भारत-भूटान सीमा पर स्थित जयगांव के खोकला बस्ती में एक वृद्ध के फंदे से लटकता शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद. . .

अलीपुरदुआर । अलीपुरदुआर जिले के भारत-भूटान सीमा पर स्थित जयगांव के खोकला बस्ती में एक वृद्ध के फंदे से लटकता शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान रमेश ओराव (65) के रूप में हुई है।
मृतक के बेटे रणबीर ओराव ने कहा, “यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार उनके पिता इस तरह घर छोड़ कर चले गए थे। काफी दिनों बाद उनका पता मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “उन्हें अपने पिता की मृत्यु को लेकर किसी पर भी कोई संदेह नहीं है।”

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान