डेस्क। शादी का सीज़न चल रहा है और देशभर में शादियों की धूम है। शादियों में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ का चलन काफी लोकप्रिय है। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान का उदयपुर शहर लोगों को काफी पसंद है। हाल ही में उदयपुर के ताज अरावली रिज़ॉर्ट में एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग हुई, लेकिन इस शादी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा और उसके बाद एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ।
गरीब रैपिडो ड्राइवर के बैंक खाते में आए 331 करोड़
उदयपुर के ताज अरावली रिज़ॉर्ट में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान एक गरीब रैपिडो ड्राइवर के साथ कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था। उसके बैंक खाते में अचानक 331 करोड़ रुपये आ गए। ताज अरावली रिज़ॉर्ट में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग में भी इस पैसे का इस्तेमाल हुआ।
‘ब्लैक मनी रैकेट’ का पर्दाफाश
रैपिडो ड्राइवर के बैंक खाते में 331 करोड़ रुपये आए, जिसके बाद जांच एजेंसियाँ एक्टिव हो गई। ईडी ने जांच की तो पता चला कि रैपिडो ड्राइवर के बैंक खाते में कुछ महीने के दौरान 331 करोड़ 36 लाख रुपये जमा हुए। यह देखकर ईडी को भी हैरानी हुई क्योंकि उस शख्स की आय इतनी नहीं थी कि उसके बैंक खाते में इतने रुपये आ जाए। वह रैपिडो ड्राइवर काफी गरीब निकला। ईडी ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि इसके पीछे ‘ब्लैक मनी रैकेट’ है, जो एक बेटिंग ऐप चला रहा था।
म्यूल अकाउंट का होता है इस्तेमाल
ईडी की जांच में पता चला कि 1xBet नाम के बेटिंग ऐप से जुड़े लोग म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल करके अपने काले धन को छिपाते हैं। म्यूल अकाउंट ऐसे बैंक खातों को कहते हैं जिनका इस्तेमाल साइबर ठग मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे को छिपाने के लिए करते हैं। ऐसा करके वो जांच एजेंसियों की नज़रों में नहीं आते।