Home » पश्चिम बंगाल » गहने की दुकान को चोरों ने कर दिया है सफाचट, क्रिसमस की रात चार दुकानों में हुई चोरी

गहने की दुकान को चोरों ने कर दिया है सफाचट, क्रिसमस की रात चार दुकानों में हुई चोरी

अलीपुरदुआर। प्रभु यीशु के आगमन क्रिसमस को लेकर शुक्रवार की रात शहर के चर्च गुलजार रहे। क्रिसमस की विशेष प्रार्थना सभा के मद्देनजर रंग-बिरंगी रोशनी से चर्च नहाए हुए थे और काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग प्रार्थना सभा. . .

अलीपुरदुआर। प्रभु यीशु के आगमन क्रिसमस को लेकर शुक्रवार की रात शहर के चर्च गुलजार रहे। क्रिसमस की विशेष प्रार्थना सभा के मद्देनजर रंग-बिरंगी रोशनी से चर्च नहाए हुए थे और काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग प्रार्थना सभा में शामिल हुए और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।
मगर आश्चर्य है कि क्रिसमस की रात ही चार दुकानों में चोरी की घटना घट गई है । शुक्रवार देर रात घटना फलांकाटा ब्लॉक के जटेश्वर बाजार इलाके में हुई। आज शनिवार सुबह जब दुकान के मालिक तपन दत्त ने दुकान खोला तो उनके होश होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और सारे गहने गायब हैं। जानकारी के अनुसार सोना दुकान सहित गौरांग पाल के चावल के गोदाम, दिनेश सूत्रधर की बर्तन की दुकान और सुखरंजन देवनाथ के कपड़े के गोदाम में भी चोरी हुई है। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।