Home » लाइफस्टाइल » गूगल के बाद अब लिंक्डइन कर्मचारियों को लगेगा झटका, कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान

गूगल के बाद अब लिंक्डइन कर्मचारियों को लगेगा झटका, कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान

नई दिल्ली। टेक जगत में कंपनी जहां पर अपने कर्मचारियों को साधने का प्रयास कर रही है तो वहीं पर कई कंपनियां झटका दे रही है इस बीच ही बिजनेस प्रोफेशनल की सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन (LinkedIn Layoffs) ने अपने. . .

नई दिल्ली। टेक जगत में कंपनी जहां पर अपने कर्मचारियों को साधने का प्रयास कर रही है तो वहीं पर कई कंपनियां झटका दे रही है इस बीच ही बिजनेस प्रोफेशनल की सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन (LinkedIn Layoffs) ने अपने 716 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली है। वहीं पर इसे बंद करने की भी मांग सामने आई है।
कंपनी के सीईओ ने कही बात
इसे लेकर कंपनी के सीईओ रयान रोसलैंस्की (Ryan Roslansky) ने छंटनी के संबंध में कर्मचारियों को ईमेल भेजकर जानकारी दी है कि बदलते माहौल में हमने अपने ग्लोबल बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन (GBO) में बड़े बदलाव किए हैं और चाइनीज जॉब ऐप्लिकेशन को बंद करने का फैसला किया है। जिसके चलते कंपनी के कुल 716 लोगों की नौकरी से बाहर निकाला जाएगा। वहीं पर सेल्स, ऑपरेशन और सपोर्ट टीम में छंटनी की जाएगी ताकि कोई भी फैसला लेने में तेजी आ सके। झटका देने के साथ ही कंपनी ने राहत भी दी जिसके साथ ही अमेरिका में छंटनी का शिकार हुए कर्मचारियों को कई तरह के कॉम्पनसेशन दिए जाएंगे. इसमें 3 महीने की सैलरी, हेल्थ इंश्योरेंस और करियर ट्रांजिशन सर्विस जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
जानिए क्यों लिया फैसला
आपको बताते चले कि, लिंक्डइन (LinkedIn) में मौजूदा समय में कुल 20,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. पिछले साल हर तिमाही में कंपनी की कमाई में बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन इस प्रकार से लिंक्डइन ने वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय लिया है।

Web Stories
 
बेल के पत्ते चबाने से मिलेंगे ये लाजवाब फायदे गर्म पानी से धो रहे हैं बाल? जानें नुकसान Margashirsha Month 2025: इन स्थानों पर दीपक जलाने से होगी तरक्की लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान घर में ये पौधे लगाने से आएगी खुशहाली