Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

घरेलू के बाद कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ सस्ता, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बाद सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। नई कीमत आज से लागू हो चुकी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आज यानी 1 सितंबर 2023 से बड़ी कटौती हुई। 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 158 रुपए की कटौती की गई है। वहीं कुछ दिन पहले रसोई गैस की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई थी।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के मुताबिक, अब एलपीजी उपभोक्ताओं को 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत के लिए नई दिल्ली में 1,522 रुपए देने होंगे। वहीं कोलकाता में 19 किलो एलपीजी गैस की कीमत 1636 रुपए, मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर प्राइस 1482 रुपए और चेन्नई में एलपीजी 19 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 1695 रुपए हो चुकी है।
गौरतलब है कि सरकार ने महिलाओं को तोहफा देते हुए रक्षाबंधन से एक दिन पहले घरेलू गैस की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई थी। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत में 400 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी।
घरेलू गैस सिलेंडर प्राइस
@ नई दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए है
@ कोलकाता में 14.2 किलो सिलेंडर 929 रुपए में बिक रहा है
@ मुंबई में रसोई गैस की कीमत 902.50 रुपए प्रति सिलेंडर है
@ चेन्नई में घरेलू गैस की कीमत 918.50 रुपए हो चुकी है
कब-कब एलपीजी गैस कीमत में हुआ बदलाव
कमर्शियल और घरेलू एलपीजी दोनों की कीमत महीने की पहली तारीख को बढ़ती या घटती है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1 सितंबर से प्रभावी है। इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अगस्त में 99.75 रुपए कम हुए थे। वहीं जुलाई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.