Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागान से फिर पकड़ाया तेंदुआ, तसाटी चाय बागान के श्रमिकों ने ली राहत की सांस

चाय बागान से फिर पकड़ाया तेंदुआ, तसाटी चाय बागान के श्रमिकों ने ली राहत की सांस

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के तसाटी चाय बागान से फिर एक वयस्क तेंदुआ पकड़ाया। शनिवार के बाद सोमवार सुबह फिर से वनविभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया। चाय श्रमिकों ने देखते ही वनविभाग को सूचित किया। जलदापाड़ा. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के तसाटी चाय बागान से फिर एक वयस्क तेंदुआ पकड़ाया। शनिवार के बाद सोमवार सुबह फिर से वनविभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया। चाय श्रमिकों ने देखते ही वनविभाग को सूचित किया। जलदापाड़ा वनविभाग के मदारीहाट रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचकर तेंदुए को लेकर गये। इससे तसाटी चाय बागान के श्रमिकों ने भी राहत की सांस ली।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान