Home » पश्चिम बंगाल » चिलचिलाती गर्मी सहन नहीं कर पाने के कारण 3 छात्राएं हुई बीमार

चिलचिलाती गर्मी सहन नहीं कर पाने के कारण 3 छात्राएं हुई बीमार

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में दोपहर की तेज गर्मी सहन नहीं कर पाने के कारण जलपाईगुड़ी बेरुबारी तपशिली फ्री हाई स्कूल की 3 छात्राएं बीमार पड़ गयी। कक्षाओं के चलने के दौरान गर्मी के कारण 3 छात्राये बीमार हो गईं , उसके. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में दोपहर की तेज गर्मी सहन नहीं कर पाने के कारण जलपाईगुड़ी बेरुबारी तपशिली फ्री हाई स्कूल की 3 छात्राएं बीमार पड़ गयी। कक्षाओं के चलने के दौरान गर्मी के कारण 3 छात्राये बीमार हो गईं , उसके बाद सभी को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया। फ़िलहाल उनका इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि उत्तर बंगाल में गर्मी का पारा सातवें आसमान पर है । सोमवार को तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया है । हालत यह है कि लोग इस भीषण गर्मी से बीमार होकर परेशान हो रहे हैं । अस्पताल फुल हैं और घरों में भी लोग बीमार होकर पड़े हैं । सुबह दस बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। गर्मी ने सभी ही हालत बिगाड़कर रखी हुई है ।