Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

चीन का वायरस अटैक ! 15 लाख भारतीयों का डाटा हुआ चारी, कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

नई दिल्ली। भारत में साइबर क्रिमिनल तेजी से अपने पैर पसार रहे हैं। हर रोज नए-नए मैलवेयर या स्पाईवेयर सिक्योरिटी में सेंध लगा रहे हैं। इस तरह के दो नए स्पाईवेयर गूगल प्ले स्टोर पर देखे गए हैं जो लाखों भारतीय यूजर्स का डाटा चुराकर चीन भेज रहे हैं। ये स्पाईवेयर जिन ऐप्स में हैं वो यूजर्स को यह पता ही नहीं लगने देती हैं कि वो वायरस से प्रभावित हैं। ये दो ऐप्स File Recovery and Data Recovery और File Manager हैं और इनके मिलाकर 15 लाख यूजर्स हैं।
ये ऐप्स चीन भेजती हैं यूजर्स का डाटा:
Pradeo नाम की मोबाइल साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने एक खुलासा किया है कि गूगल प्ले स्टोर पर दो ऐसी ऐप्स हैं जो फाइल मैनेजमेंट टूल के तौर पर खुद को दिखाती हैं। लेकिन यूजर्स का सेंसिटिव डाटा चुराकर चीन भेज रही हैं। इन ऐप्स के कई लाख डाउनलोड्स हैं और यूजर्स इनका इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
File Recovery and Data Recovery ऐप्स यूजर्स का डाटा चुरा रही हैं। इनमें क्रमश: करीब 10 लाख से ज्यादा यूजर्स और करीब 5 लाख डाउनलोड हैं। वैसे तो ये ऐप्स दावा करती हैं ये किसी भी तरह का डाटा नहीं चुराती हैं। Pradeo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स यूजर्स की रियल टाइम डिटेल्स, सोशल नेटवर्क, ईमेल, कॉन्टैक्ट आदि जैसी निजी डाटा चुराती हैं। इस डाटा को ये ऐप्स चीनी सर्वर पर भेज रही हैं।
एंड्रॉइड ऐप्स डाउनलोड करनी है, तो इन बातों का रखें ख्याल:
@ किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स से आप कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।
@ किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू जरूर पढ़ें। अगर आपको कुछ भी गलत लगता है तो उस ऐप को डाउनलोड न करें।
@अगर कोई ऐप आपसे परमीशन मांगती है तो आपको उसे सिर्फ वही परमीशन देनी चाहिए जो जरूरी हों।
@  आपको अपनी डिवाइस में हमेशा एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर रखना चाहिए।
@ फोन में आने वाले सभी सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ फोन को अपडेट रखें।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.