Home » पश्चिम बंगाल » चुनावी कार्य के दौरान पुराना मालदा के ज्वाइंट बीडीओ पड़े बीमार

चुनावी कार्य के दौरान पुराना मालदा के ज्वाइंट बीडीओ पड़े बीमार

मालदा। निर्वाचन कार्य के दौरान मालदा कालेज में पुराना मालदा के ज्वाइंट बीडीओ बीमार पड़ गये। बुधवार को मालदा के इंग्लिश बाजार और पुराना मालदा नगरपालिका में मतगणना होनी है। सभी इवीएम मशीनों को मालदा कालेज में रखा गया है. . .

मालदा। निर्वाचन कार्य के दौरान मालदा कालेज में पुराना मालदा के ज्वाइंट बीडीओ बीमार पड़ गये। बुधवार को मालदा के इंग्लिश बाजार और पुराना मालदा नगरपालिका में मतगणना होनी है। सभी इवीएम मशीनों को मालदा कालेज में रखा गया है और वहीं मतगणना होगी। इससे पहले सोमवार को जिला चुनाव आयोग द्वारा तैयारी चल रही है। मतगणना केन्द्र में स्क्रूटनी का दायित्व मिला है पुराने मालदा के ज्वाइंट बीडीओ को। लेकिन वह अचानक बीमार पड़ गये। उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके बीमार होने की खबर पाकर महकमा शासक सुरेन्द्र चंद्र रानो उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना।

Web Stories
 
सत्यनारायण व्रत करने से क्या होता है? काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स