Home » देश » छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद

छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर यानि मंगलवार को हो गया है। हजारों की संख्या में तैनात पुलिस के जवानों के शांतिपूर्ण मतदान कराने में अहम भूमिका निभाई। तो वहीं एक और बड़ी शाजिश को पुलिस जवानों. . .

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर यानि मंगलवार को हो गया है। हजारों की संख्या में तैनात पुलिस के जवानों के शांतिपूर्ण मतदान कराने में अहम भूमिका निभाई। तो वहीं एक और बड़ी शाजिश को पुलिस जवानों ने नाकाम कर दिया है। आपको बता दें 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद हुए हैं।
दोपहर में किया था हमला
गौरतलब है मंगलवार को चुनाव के बीच इन नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था। तो वहीं बड़ी संख्या में ये नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस बात का खुलासा ड्रोन कैमरों ने कर दिया है। दरअसल जंगल में सुरक्षा बलों के ड्रोन में नक्सली कैद हुए हैं। जो चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।
ड्रोन कैमरा ने खोल दी पोल
आपको बता दें ड्रोन कैमरा ने नक्सलियों की पोल खोल दी है। जहां पदेडा में उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। आपको बता दें गंगालूर मार्ग पर दोपहर में हमला किया था। इसके बाद वे घायल साथियों को कंधे में ढो कर ले जाते नजर आए थे। इस दौरान वे काफी संख्या में हमला करने पहुंचे थे। जिसमें शुरुआती मुठभेड़ में ही 2 नक्सली घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें उल्टे पैर भागना पड़ा था।