जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के अरविंद ग्राम पंचायत में शिरीश्तला से सटे साधु पारा इलाके में एक घर से 6 फीट लंबा विषधर सांप बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सांप को देखकर घर के लोग दहशत में आ गए। वे फ़ौरन घर से बाहर आ गए, इस दौरान घर में सांप और बिल्ली के बीच कुछ देर तक संघर्ष चलता रहा। इधर सांप मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। इलाके के लोगों ने बिल्ली को भगाया पर सांप अपना फन फुफकारते हुए वहीं बैठा रहा। खबर मिलते ही जलपाईगुड़ी के पर्यावरण प्रेमी विश्वजीत दत्ता चौधरी मौके पर पहुंचकर और कुछ देर कोशिश करने के बाद सांप को पकड़ा और पास के जंगल में छोड़ दिया।
Comments are closed.