Home » पश्चिम बंगाल » छह फीट लंबा जहरीला सांप घर में घुसा, बिल्ली से हुई जमकर लड़ाई, इलाके में हड़कंप

छह फीट लंबा जहरीला सांप घर में घुसा, बिल्ली से हुई जमकर लड़ाई, इलाके में हड़कंप

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के अरविंद ग्राम पंचायत में शिरीश्तला से सटे साधु पारा इलाके में एक घर से 6 फीट लंबा विषधर सांप बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सांप को देखकर घर के लोग दहशत. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के अरविंद ग्राम पंचायत में शिरीश्तला से सटे साधु पारा इलाके में एक घर से 6 फीट लंबा विषधर सांप बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सांप को देखकर घर के लोग दहशत में आ गए। वे फ़ौरन घर से बाहर आ गए, इस दौरान घर में सांप और बिल्ली के बीच कुछ देर तक संघर्ष चलता रहा। इधर सांप मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। इलाके के लोगों ने बिल्ली को भगाया पर सांप अपना फन फुफकारते हुए वहीं बैठा रहा। खबर मिलते ही जलपाईगुड़ी के पर्यावरण प्रेमी विश्वजीत दत्ता चौधरी मौके पर पहुंचकर और कुछ देर कोशिश करने के बाद सांप को पकड़ा और पास के जंगल में छोड़ दिया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन