Home » पश्चिम बंगाल » जंगली हाथियों ने हमला कर किया तीन घरों को किया तबाह

जंगली हाथियों ने हमला कर किया तीन घरों को किया तबाह

अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के राजाभातखवा नया बस्ती क्षेत्र में जंगली हाथियों ने हमला कर तीन घरों को तबाह कर दिया है। बीती देर रात बक्सा जंगल से हाथियों का झुंड इलाके में घुस गया। हाथियों के झुंड ने क्षेत्र के. . .

अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के राजाभातखवा नया बस्ती क्षेत्र में जंगली हाथियों ने हमला कर तीन घरों को तबाह कर दिया है। बीती देर रात बक्सा जंगल से हाथियों का झुंड इलाके में घुस गया। हाथियों के झुंड ने क्षेत्र के निवासी राम छेत्री, सरस्वती छेत्री और गोरजन छेत्री के घर में घुसकर घर का सामान नष्ट कर दिया। इस क्षेत्र के निवासी हमेशा ही जंगली हाथियों के हमले से दहशत में हैं। आये दिन हाथी रिहायशी इलाको में घुस आते है और लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही फसलों को भी नष्ट कर देते है।

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचने के लिए भूल से भी न खाएं ये चीजें