नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की देव्यानी राणा ने जीत दर्ज कर ली है। उन्हें 42350 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्ष देव सिंह को सिर्फ 17703 वोट ही मिला।
नगरोटा उपचुनाव का माहौल इस बार सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं था। इसमें लोगों का भावनात्मक जुड़ाव, परिवार की विरासत और एक युवा चेहरे से नई उम्मीदें भी शामिल थीं। दिवंगत विधायक देवेंद्र सिंह राणा की खाली हुई सीट पर उनकी बेटी देवयानी राणा की जीत ने न केवल भाजपा को बड़ी सफलता दिलाई, बल्कि यह भी दिखा दिया कि नगरोटा की जनता आज भी ‘राणा परिवार’ पर उतना ही भरोसा करती है जितना उनके पिता के समय करती थी।
उपचुनाव के हर दौर में जनता का समर्थन उनके साथ खड़ा नजर आया और नतीजों ने इस विश्वास को और मजबूत कर दिया। यह जीत सिर्फ एक उम्मीदवार की सफलता नहीं, बल्कि उस भरोसे की पुनरावृत्ति है जो नगरोटा की जनता वर्षों से ‘राणा परिवार’ पर जताती आई है। विजय के बाद मीडिया से बात करते हुए देवयानी राणा ने भावुक होकर मतदाताओं का धन्यवाद किया।
जनता को दिया धन्यवाद
विजय के बाद मीडिया से बात करते हुए देवयानी राणा ने भावुक होकर मतदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नगरोटा के लोगों ने जिस तरह उनके पिता दिवंगत देवेंद्र सिंह राणा को स्नेह और विश्वास दिया था, उसी भावनात्मक जुड़ाव को आज भी कायम रखा गया है। उन्होंने कहा, “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूँ कि नगरोटा ने राणा साहब को जिस सम्मान के साथ आशीर्वाद दिया था, वही आशीर्वाद आज मुझे भी मिला। यह मेरे परिवार के प्रति जनता का प्यार है, जिसके लिए मैं जीवनभर आभारी रहूंगी।”
डंपा विधानसभा सीट पर जीते लालथंगलियाना
मिजोरम की डंपा विधानसभा सीट से मिजो नेशनल फ्रंट के प्रत्याशी डॉ. आर. लालथंगलियाना ने मारी बाजी. सिर्फ 562 वोटों अंतर से जीते.