Home » देश » जम्मू के उधमपुर में सुरक्षाबलों-आतंकियों में मुठभेड़, एक जवान शहीद: जैश के 3 आतंकी छिपे होने की खबर

जम्मू के उधमपुर में सुरक्षाबलों-आतंकियों में मुठभेड़, एक जवान शहीद: जैश के 3 आतंकी छिपे होने की खबर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां 3 से 4 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है, जो जैश-ए-मोहम्मद. . .

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां 3 से 4 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है, जो जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के बताए जा रहे हैं।
पहले खबर थी कि किश्तवाड़ में भी एक मुठभेड़ हुई है, लेकिन सुरक्षाबलों ने जानकारी दी कि केवल उधमपुर में ही आतंकियों से संपर्क हुआ है।


कहां हुई मुठभेड़?


रिपोर्ट के मुताबिक, ये मुठभेड़ उधमपुर के दूदू-बसंतगढ़ और डोडा के भद्रवाह में सोजधार के जंगलों में कल शाम शुरू हुई थी। तब सेना के जवान तलाशी अभियान में जुटे थे, तभी छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। इसमें एक जवान घायल हो गया था, जिसने इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया।
रात में ऑपरेशन रोक दिया गया था और आज सुबह से फिर शुरू किया गया है।

मुठभेड़ के बाद जवान शहीद

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उधमपुर के डूडू-बसंतगढ़ क्षेत्र और डोडा के भद्रवाह में सेओज धार वन सीमा पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकवादियों के साथ संयुक्त टीम की मुठभेड़ भी हुई। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने ने बताया कि घायल जवान को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

आतंकियों की तलाश जारी

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद मुठभेड़ स्थल के आसपास के इलाके में रात में कड़ी घेराबंदी की गई थी। इसके बाद शनिवार की सुबह संयुक्त तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन और खोजी कुत्तों से लैस अतिरिक्त बल उधमपुर और डोडा दोनों तरफ से भेजे गए हैं और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक व्यापक तलाश अभियान जारी था। उन्होंने बताया कि अभी तक आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

कठुआ में तलाशी अभियान

बता दें कि इसे पहल जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक घनी नर्सरी में तलाशी अभियान शुरू किया था। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से अपराह्न करीब तीन बजे ढोलका-सान्याल नर्सरी क्षेत्र में संभावित घुसपैठ मार्ग पर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने मार्च में सीमा पार से घुसपैठ कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह को इसी नर्सरी में रोका था, जिसके बाद एक लंबा अभियान चला। इस अभियान में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद संगठन के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था। इस अभियान में चार पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे।