कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यसभा की ओर से जारी किए गए बुलेटिन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सदन के भीतर “धन्यवाद,” “थैंक यू,” “जय हिंद,” “वंदे मातरम” या किसी अन्य प्रकार के नारे लगाने पर रोक लगाने की बात कही गई है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस पर कहा, “”क्यों नहीं बोलेंगे? जय हिंद और वंदे मातरम हमारा राष्ट्रीय गीत है यह हमारी आजादी का नारा है। जय हिंद हमारे नेताजी का नारा है, इससे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा।”
BLO और SIR की मौतों पर बयान
वहीं, बीएलओ और एसआईआर की मौत पर ममता बनर्जी ने कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती। मेरे पास पूरा रिकॉर्ड है कि कौन आत्महत्या से मरा, कौन सदमे से मरा। कई लोग अभी भी आत्महत्या से मर रहे हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीएलओ की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है? इसे जल्दबाजी में लागू करने की क्या जरूरत थी?.. वे बीएलओ को धमकी देते हैं कि उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा और उनकी नौकरी छीन ली जाएगी। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपकी नौकरी कब तक रहेगी? लोकतंत्र रहेगा, लेकिन आपकी नौकरी नहीं रहेगी।”
SIR को लेकर ममता की खुली धमकी
बीते दिन पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को खुलेआम धमकी दी। ममता ने कहा कि किसी की सरकार हमेशा नहीं रहती, 2029 में बहुत भयंकर लड़ाई होगी। तुम्हारी सरकार रहेगी नहीं। शकुनी मामा कहां छिपेंगे सोच लें, हमारे बंगाल पर आघात किया तो ये मैं अपने ऊपर आघात मानूंगी, मुझे आघात किया तो मैं पूरा भारत हिला दूंगी याद रखना। चुनाव के बाद मैं पूरे देश में निकलूंगी।
ममता बनर्जी ने कहा, “एसआईआर के नाम पर मुझे जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। अगर मेरे ऊपर किसी तरह का हमला हुआ तो मैं भारत को हिला दूंगी।” बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि आप मुझे छू भी नहीं पाएंगे। हम आपका खेल जानते हैं, लेकिन बंगाल को आप कभी नहीं जीत पाएंगे।”