जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के 73 मोड़ इलाके का रहनेवाला एक व्यवसायी पिछले 20 दिनों से लापता है, लापता व्यवसायी का नाम पूर्णेंदु शेखर साहा बताया जा रहा है।
उसके पिता ने बताया कि 23 अगस्त को उसका बेटा दुकान का सामान लाने के लिए बस से सिलीगुड़ी गया था, तब से वह लापता है। 24 अगस्त को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में इस बारे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। मगर बीस दिन बीत जाने के बाद भी उसके बेटे का कोई सुराग नहीं मिला है। बेटे के गुम होने से वे लोग काफी चिंतित हैं ।
दूसरी ओर लापता पूर्णेंदु शेखर साहा की पत्नी अर्पिता साहा ने कहा कि ‘इतने दिन हो गए मेरे पति का कोई पता नहीं चला, मैं पिछली बार सिलीगुड़ी आई थी, पुलिस में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भी उसका पति नहीं मिल रहा है।
Post Views: 2