Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी की पारंपरिक राजबाड़ी में महाषष्ठी की पूजा शुरू   

जलपाईगुड़ी की पारंपरिक राजबाड़ी में महाषष्ठी की पूजा शुरू   

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी की पारंपरिक राजबाड़ी में महाषष्ठी की पूजा शुरू हो गयी है। इस वर्ष पूजा के 514 वें वर्ष हैं। जलपाईगुड़ी बैकंठपुर राजबाड़ी की महाषष्ठी राज पुरोहित शिबू घोषाल के मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई । राजबाड़ी पूजा के. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी की पारंपरिक राजबाड़ी में महाषष्ठी की  पूजा शुरू हो गयी है। इस वर्ष पूजा के 514 वें वर्ष हैं। जलपाईगुड़ी बैकंठपुर राजबाड़ी की महाषष्ठी  राज पुरोहित शिबू घोषाल के मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई । राजबाड़ी पूजा के अवसर पर राजबाड़ी परिसर में पुलिस बल  तैनात किये गए थे । महाषष्ठी पूजा में  राजपरिवार के सदस्य उपस्थित  थे ।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान