जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी की पारंपरिक राजबाड़ी में महाषष्ठी की पूजा शुरू हो गयी है। इस वर्ष पूजा के 514 वें वर्ष हैं। जलपाईगुड़ी बैकंठपुर राजबाड़ी की महाषष्ठी राज पुरोहित शिबू घोषाल के मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई । राजबाड़ी पूजा के अवसर पर राजबाड़ी परिसर में पुलिस बल तैनात किये गए थे । महाषष्ठी पूजा में राजपरिवार के सदस्य उपस्थित थे ।
Post Views: 0