Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में अंबेडकर भवन में नवनिर्मित दो तल का हुआ उद्घाटन

जलपाईगुड़ी में अंबेडकर भवन में नवनिर्मित दो तल का हुआ उद्घाटन

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल सरकार के वेलफेयर बोर्ड के आर्थिक सहयोग से जलपाईगुड़ी के अंबेडकर भवन में बने दूसरे तल्ले का उद्घाटन सोमबार को किया गया। राज्य के नम: शुद्र वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन मुकुल बैराग ने फीता काट कर इसका. . .

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल सरकार के वेलफेयर बोर्ड के आर्थिक सहयोग से जलपाईगुड़ी के अंबेडकर भवन में बने दूसरे तल्ले का उद्घाटन सोमबार को किया गया। राज्य के नम: शुद्र वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन मुकुल बैराग ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर नमः शुद्र सहित विभिन्न सम्प्रदाय के लोगों की उपस्थित थे।
इस दौरान श्री बैराग्य ने बताया कि अंबेडकर भवन में दूसरे तल्ले के निर्माण के लिए नमः शुद्र बोर्ड की ओर से करीब सात लाख रुपए खर्च किए गए है। उन्होंने बताया कि विभिन्न इलाकों नमः शुद्र समुदाय के लोगों के विकासमूलक कार्यों के लिए बोर्ड की ओर से आर्थिक सहायता की गई है। उन्होंने कहा कि नमः शुद्र समुदाय के छात्रों की शिक्षा के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में नमः शुद्र बोर्ड के चेयरमैन मुकुल बैराग्य सहित आल इंडिया नमः शुद्र विकास परिषद के कोषाध्यक्ष संजीवन मंडल, बोर्ड के जलपाईगुड़ी के प्रेसिडेंट शरतचंद्र मंडल, सदर ब्लॉक प्रेसिडेंट भीम चंद्र सरकार, मयनागुड़ी के ब्लॉक प्रेसिडेंट बज्रेश्वर मल्लिक, चितरंजन सरकार, साधना सरकार, ललित सरकार, जगबंधु सरकार, आनन्द सरकार, परिमल विश्वास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने राज्य नमः शुद्र वेलफेयर बोर्ड की ओर से अंबेडकर भवन में दूसरे तल के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ