जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्य तिथि मनाई गई। जलपाईगुड़ी के शिरिश्तला इलाके में कांग्रेस सदस्यों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जुटे। जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पिनाकी सेनगुप्ता, उपाध्यक्ष व दिग्गज कांग्रेस नेता सुभाष बख्शी व अन्य ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंदनकुमार घोष उपस्थित थे। वे आज भारत में इंदिरा गांधी के महत्व पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 के कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने मस्कलाईबाड़ी इलाके में दिवस मनाया और इंदिरा गांधी को माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। राजीव भवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई।
Comments are closed.