जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के इंजीनियरिंग विभाग व जलपाईगुड़ी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की संयुक्त पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्टेशन कलोनी इलाके में लगाई गई। अस्पताल में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के इंजीनियरिंग विभाग ने आगे बढ़कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में जलपाईगुड़ी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने सहयोग किया। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से एनीमिया से पीड़ित मरीजों व अन्य रोगियों को ध्यान में रखते हुए एकत्रित रक्त को ब्लड बैंक में भेजा जाएगा।