Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी विवेकानन्द मिनी मार्केट में छाया रहा सन्नाटा

जलपाईगुड़ी विवेकानन्द मिनी मार्केट में छाया रहा सन्नाटा

जलपाईगुड़ी। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शनिवार को जलपाईगुड़ी का विवेकानन्द मिनी मार्केट को बंद रखा गया। बाजार बन्द रहने से इलाके में गाड़ियों की आवाजाही भी बन्द रही, जिसके कारण लोगों की संख्या भी काफी कम देखने को मिली।. . .

जलपाईगुड़ी। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शनिवार को जलपाईगुड़ी का विवेकानन्द मिनी मार्केट को बंद रखा गया। बाजार बन्द रहने से इलाके में गाड़ियों की आवाजाही भी बन्द रही, जिसके कारण लोगों की संख्या भी काफी कम देखने को मिली।
कोरोना के कारण 20 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक जिला प्रशासन द्वारा क्रम के हिसाब से बाजारों को बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। बाज़ारों को बाद रखने को लेकर जल्द ही नगर पालिका की ओर से नई घोषणा की जाने वाली है। संभवत यह घोषण अगले फरवरी महीने में हो सकती है, इस घोषण के बाद ही पता चलेगा कि आगे बाजार बंद रहेंगे या खुला। हालांकि अच्छी बात यह है कि पिछले दस दिनों में एक-एक कर बाजारों को बन्द किये जाने से शहर में कोरोना संक्रमण की दर काफी घटी है।