जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी शहर के तीन नंबर गुमटी इलाके में शुक्रवार को रेलवे फाटक टूटने से भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जाम के कारण स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक और कार्यालय व कोर्ट आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है रोजाना काफी संख्या में यात्री इस मार्ग से गुजरते हैं। आज सुबह रेलवे फाटक टूटने से यहाँ भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जाम में लोग घंटों फंसे रहे। जानकारी के अनुसार एक टोटो चालक द्वारा क्रासिंग में की गई लापरवाही के कारण रेल फाटक टुट गया। इस घटना के बाद भीषण जाम लग गया। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए यात्री रेल फाटक की मरम्मत के लिए आगे आए। मौके पर रेलकर्मी और जलपाईगुड़ी ट्रैफिक पुलिस भी पहुंचे और कड़ी मशक्क्त के बाद हटाया गया।
Post Views: 2